34 C
Lucknow
Sunday, March 16, 2025

भाई ने बहन को लाठी से पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Must read

प्रतापगढ़: जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के कुटिलिया गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को उसके ही भाई ने लाठी से बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता: 24 वर्षीय महिला, जिसने चार साल पहले दूसरे समुदाय के युवक से विवाह किया था।
हमलावर: पीड़िता का भाई, जो शादी से नाराज था।

महिला अपने मायके आई थी, जहां उसके भाई ने लाठी से पीट दिया और पति को भी जान से मारने की धमकी दी।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता के बयान लिए जा रहे हैं और आरोपी की तलाश जारी है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

गांव में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है, जबकि अन्य इसे अंतरधार्मिक विवाह के कारण उपजा विवाद मान रहे हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कानून को अपने हाथ में न लें और किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा की सूचना तुरंत दें। मामले की निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article