फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला खतराना में रहने वाली एक छात्रा से छेड़खानी और उसके भाई की पिटाई (beaten up) का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि मोहल्ला नई बस्ती निवासी राज पांडे पुत्र अनूप पांडे उर्फ झुनझुन पांडे और मोहल्ला बाग कूंचा निवासी देव मिश्रा काफी समय से उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें और गंदे इशारे कर रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, डीएन कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा रोजाना स्कूल जाते समय आरोपियों की हरकतों से परेशान रहती थी। जब छात्रा के भाई ने राज पांडे से कहा कि वह उसकी शिकायत अपने पिता से करेगा, तो वह भड़क गया। 12 अक्टूबर को छात्रा का भाई मदारवाड़ी से घर लौट रहा था, तभी जीआईसी इंटर कॉलेज के पास राज पांडे और देव मिश्रा ने उसे रोक लिया और मारपीट कर दी।
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि आरोपियों ने न केवल गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी, बल्कि अब उसके बेटे को जान का खतरा भी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


