29 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

एक दर्जन टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार भेजा जेल

Must read

गोंडा: जनपद गोंडा के रेलवे सुरक्षा बल पुलिस (Railway Protection Force Police) ने आपरेशन उपलब्धता के तहत कार्यवाही करते हुए आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी व आरक्षित हजारों रुपए के ई टिकटो के साथ एक दलाल को गिरफ्तार (Broker arrested) करने का दावा किया है। गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि रेलवे सुरक्षा बल गोंडा द्वारा की जा रही संयुक्त निगरानी के अंतर्गत आफताब खां पुत्र स्वर्गीय महमूद खां निवासी पूर्व टोला खोरहसा थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा उम्र करीब 28 वर्ष को जमुनिया बाग से करीब 5:00 बजे हजारों रुपए के कई ई टिकटों के साथ गिरफ्तार करते हुए मोबाइल जप्त कर लिया गया।

कार्यवाही के दौरान जप्त मोबाइल की गहनता से जांच करते समय पाया गया की आफताब अहमद द्वारा अलग-अलग दो पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग करके जरूरतमंद लोगों को अवैध तरीके से दो तीन सौ रुपए अधिक लेकर टिकटों की ब्लैकमेलिंग की जा रही है।

जिसके तहत रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी गोंडा आनंद कुमार राय ने बताया कि मौके पर गिरफ्तार आफताब अहमद के पास से कुल 12 अदद टिकट प्राप्त हुए हैं,जिनकी कीमत 22516 रुपए है।मामले में बरामदगी के आधार पर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेजा गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article