समाजसेवा और श्रद्धा का संगम: बृज की रसोई ने पितृ पक्ष पर बाँटा नि:शुल्क भोजन: विपिन शर्मा
लखनऊ: इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (पंजी.) द्वारा संचालित बृज की रसोई (Brij ki Rasoi) के अंतर्गत पितृ पक्ष में दिवंगत पूर्वजों की पावन स्मृति को नमन करते हुए रविवार, दिनांक 14 सितम्बर 2025 को आशियाना, लखनऊ में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम (free food distribution program) का आयोजन किया गया।
संजय श्रीवास्तव ने बताया यह वितरण साईं मंदिर, सेक्टर-जे से प्रारम्भ होकर सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समीप की झुग्गियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी निवास, नगर निगम जोन-8 की मलिन बस्तियाँ और रतनखंड पानी टंकी जैसे क्षेत्रों में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज के निर्धन, असहाय एवं निराश्रित बच्चों और बुजुर्गों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना और साथ ही पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना रहा। विकास पाण्डेय ने बताया प्रेरणास्रोत बाबा नीम करौली महाराज की करुणा से प्रेरित होकर आयोजित इस सेवा कार्य में अनेक गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों और स्थानीय निवासियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।
संस्था के सदस्य पंकज राय ने बताया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निर्धन एवं वंचित बच्चों को तृप्तिदायक भोजन परोसा गया। यह आयोजन न केवल भूखों की थाली भरने का प्रयास था, बल्कि समाज में मानवीय मूल्यों, सेवा भावना और परस्पर सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने का भी एक सशक्त प्रयास है।
आशीष श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि संस्था प्रत्येक रविवार को ऐसे निःशुल्क भोजन वितरण शिविर आयोजित करती है, और आमजन से सहयोग की अपील करती है ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पौष्टिक भोजन पहुँचा सके।
अनुराग दुबे ने बताया संस्था ने यह भी कहा कि आपके छोटे से सहयोग से हम मिलकर भूखे बच्चों, बुजुर्गों और बेघर लोगों तक भोजन पहुँचा सकते हैं। गीता प्रजापति बताती है इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम तभी संभव हैं जब समाज के लोग एकजुट होकर सेवा की भावना से आगे आएं।
आज के कार्यक्रम में शामिल पंकज राय, संजय श्रीवास्तव, रामविलास यादव, विकास पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, अनुराग दुबे, नितिन गुप्ता, मुकेश कनौजिया, नवल सिंह और गीता प्रजापति सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय रूप से सेवा की।