वृंदावन में उतरा बाढ़ का पानी, शाम 5 बजे से खुलेंगे कात्यायनी देवी मंदिर के द्वार

0
27

वृंदावन| यमुना के जल स्तर में कमी आने से वृंदावन के कई इलाकों में बाढ़ का पानी उतर गया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। नगर के ज्ञानगुदड़ी, रामानुज नगर, दुर्गापुरम और रतनछतरी क्षेत्रों से जलभराव समाप्त हो चुका है। जुगलघाट परिक्रमा मार्ग से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर जाने वाला रास्ता भी साफ हो गया है, जिसके बाद श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है। वहीं चीरघाट से पानीघाट तक परिक्रमा मार्ग से पानी उतर जाने के बावजूद गंदगी और गाद जमा रहने से लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।

खादर की कॉलोनियों और श्याम नगर सहित कई कालोनियों में अब भी कमर तक पानी भरा हुआ है, जहां लोग बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं। यमुना का जल स्तर कम होने के साथ ही पंचकोसीय परिक्रमा फिर से शुरू हो गई है, हालांकि केशीघाट पर पानी ज्यादा होने के कारण वहां से होकर परिक्रमा फिलहाल बाधित है। भक्तों ने राधारमण मंदिर की ओर से नगर की परिक्रमा प्रारंभ कर दी है।

बाढ़ के पानी के उतरने के साथ ही बड़ी संख्या में मछलियां परिक्रमा मार्ग और नालियों में फंसी रह गई हैं। इन्हें बचाने के लिए बच्चे और बड़े मिलकर मछलियों को उठाकर यमुना में छोड़ रहे हैं।

इसी बीच, सुप्रसिद्ध कात्यायनी देवी मंदिर छह दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। मंदिर प्रबंधक विजय मिश्रा ने बताया कि मंदिर परिसर और चौक में अब भी लगभग एक फीट पानी भरा हुआ है, जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से मंदिर के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here