फर्रुखाबाद|  कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बंधुआ गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां घर के बाहर अलाव ताप रही एक वृद्धा अचानक संतुलन बिगड़ने से आग पर गिर गई। इस हादसे में वृद्धा बुरी तरह झुलस गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधुआ निवासी करीब 60 वर्षीय शारदा देवी पत्नी वेद प्रकाश अपने घर के बाहर ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह सीधे जलते हुए अलाव पर गिर पड़ीं। आग की चपेट में आने से उनके शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस गया, जिससे वह चीख-पुकार करने लगीं।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई और तत्काल गंभीर अवस्था में उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने वृद्धा की हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें भर्ती कर लिया है, जहां उनका इलाज लगातार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने सर्दी के मौसम में अलाव तापते समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। इस तरह की घटनाएं ठंड के मौसम में अक्सर सामने आती हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जरा-सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here