मुंबई: 1997 में रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। देशभक्ति से भरी इस फिल्म ने कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया और आज भी इसे क्लासिक माना जाता है। अब करीब तीन दशक बाद सनी देओल एक बार फिर उसी जादू को दोहराने के लिए ‘बॉर्डर 2’ के साथ लौट रहे हैं।
करीब डेढ़ साल पहले ‘बॉर्डर 2’ का ऐलान किया गया था और अब यह फिल्म बनकर पूरी तरह तैयार है। आज फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीज़र रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर टीज़र छाते ही थिएटर रिलीज का इंतजार शुरू हो गया है।
टीज़र में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भारतीय सेना के तीनों अंगों—थल सेना, वायु सेना और नौसेना—की वर्दी में नजर आ रहे हैं। तीनों कलाकार दुश्मनों से लड़ते हुए देश की रक्षा करते दिखाई देते हैं, जो फिल्म के बड़े स्केल और देशभक्ति के थीम को मजबूती से दर्शाता है।
करीब एक मिनट लंबे इस टीज़र की शुरुआत सनी देओल की बुलंद और प्रभावशाली आवाज से होती है। बैकग्राउंड में उनकी आवाज जवानों का हौसला बढ़ाती सुनाई देती है, जो सीधे दर्शकों के दिल में उतर जाती है।
टीज़र में सनी देओल का एक नया डायलॉग खास तौर पर चर्चा में है। वह कहते हैं, “आवाज कहां तक जानी चाहिए?” जिसके जवाब में जवान एक साथ कहते हैं, “यहां तक।” यह सीन सुनते ही रोंगटे खड़े कर देता है और सोशल मीडिया पर यह डायलॉग वायरल होने की पूरी उम्मीद है।
एक अन्य सीन में सनी देओल को ओरिजिनल फिल्म ‘बॉर्डर’ की याद दिलाते हुए हाथ में तोप लिए जबरदस्त एक्शन करते देखा जा सकता है। यह सीन पुराने फैंस के लिए खास नॉस्टैल्जिया लेकर आता है।
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ बनाने वाले जेपी दत्ता इस बार भी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा जैसी एक्ट्रेसेज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
टीज़र रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बेहद पॉजिटिव हैं। कई यूजर्स ने इसे अब तक का बेस्ट टीज़र बताया है, खासकर सनी देओल की आवाज और बैकग्राउंड स्कोर को जमकर सराहा जा रहा है।
दमदार टीज़र देखने के बाद अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और माना जा रहा है कि यह फिल्म भी अपने पहले पार्ट की तरह देशभक्ति सिनेमा में एक नया इतिहास रच सकती है।


