सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘Border 2’ हर बीतते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान गढ़ती जा रही है। देशभक्ति की भावना से लबरेज यह वॉर ड्रामा दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है और इसकी कमाई लगातार मजबूत बनी हुई है। पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है।
खबर लिखे जाने तक मंगलवार को ‘बॉर्डर 2’ ने 15.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि देर रात तक इन आंकड़ों में और इजाफा हो सकता है। इससे पहले गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फिल्म ने भरपूर फायदा उठाया था और चौथे दिन अकेले 59 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी।
इन आंकड़ों के साथ अब ‘बॉर्डर 2’ का पांच दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 192.58 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यानी फिल्म अब 200 करोड़ क्लब से महज कुछ कदम दूर है। जिस रफ्तार से कमाई हो रही है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि यह आंकड़ा बहुत जल्द पार कर लिया जाएगा।
अगर रोजाना की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म की शुरुआत भी दमदार रही थी। पहले दिन ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 36.50 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने जबरदस्त उछाल मारते हुए 54.50 करोड़ रुपये की कमाई की।
चौथे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी और 59 करोड़ रुपये जुटा लिए। अब पांचवें दिन भी वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म की पकड़ मजबूत नजर आ रही है, जो इसके लंबे रन की ओर इशारा करती है।
‘बॉर्डर 2’ की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि यह लगातार फिल्म ‘धुरंधर’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ रही है। जहां ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ से बेहतर शुरुआत की। तीन दिनों में ‘धुरंधर’ का कलेक्शन 103 करोड़ रहा, जबकि ‘बॉर्डर 2’ इसी अवधि में 121 करोड़ रुपये कमा चुकी थी।
चौथे दिन भी दोनों फिल्मों के बीच बड़ा अंतर देखने को मिला। ‘धुरंधर’ जहां सिर्फ 23.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने 59 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की। अब निगाहें पांचवें दिन पर टिकी हैं, क्योंकि ‘धुरंधर’ ने डे-5 पर 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ 15.58 करोड़ पर है, लेकिन देर रात तक इसके आंकड़े बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में पाकिस्तान के ऑपरेशन ‘चंगेज खान’ के खिलाफ भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों की जांबाज लड़ाई को दिखाया गया है, जहां भारतीय जवान दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं।
देशभक्ति, दमदार डायलॉग्स, बड़े स्टार्स और युद्ध की भव्य प्रस्तुति ने ‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स दिलाया है। मौजूदा ट्रेंड को देखें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में ‘बॉर्डर 2’ कई और बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तैयारी में है।


