15 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का तूफान: छठे दिन ही 200 करोड़ पार, ‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे

Must read

सनी देओल और वरुण धवन स्टारर मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। देशभक्ति और युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिसका असर इसकी कमाई में साफ नजर आ रहा है। रिलीज के महज छह दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म की रफ्तार छठे दिन थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन इसके बावजूद कलेक्शन मजबूत बना हुआ है। वर्किंग डे होने के कारण दर्शकों की संख्या में हल्की गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक छठे दिन ‘बॉर्डर 2’ ने 8.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, हालांकि देर रात तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 208.98 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। शुरुआती छह दिनों में ही इस आंकड़े को छू लेना फिल्म की लोकप्रियता और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ को दर्शाता है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर उछाल आ सकता है।

अगर पहले दिन की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई और बढ़ी और इसने 36.50 करोड़ रुपये जुटाए। दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी का असर साफ तौर पर नजर आने लगा था।

तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए 54.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद चौथे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के माहौल का पूरा फायदा फिल्म को मिला और इस दिन 59 करोड़ रुपये की बंपर कमाई दर्ज की गई।

पांचवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई, लेकिन इसके बावजूद ‘बॉर्डर 2’ ने 20 करोड़ रुपये अपने खाते में डाल लिए। अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़ों के साथ यह साफ हो चुका है कि फिल्म का पहला हफ्ता बेहद मजबूत रहने वाला है।

कमाई के मामले में ‘बॉर्डर 2’ ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘धुरंधर’ अपने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने सिर्फ छह दिनों में ही 208.98 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ ‘बॉर्डर 2’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल होती नजर आ रही है। खास तौर पर सनी देओल की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और देशभक्ति से भरपूर संवाद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहे हैं।

फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। ‘बॉर्डर 2’ साल 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। फिल्म में पाकिस्तान के ऑपरेशन चंगेज खान के खिलाफ भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों की जंग को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है।

फिल्म यह दर्शाती है कि किस तरह भारतीय जवानों ने अदम्य साहस और बलिदान के दम पर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। मजबूत कहानी, देशभक्ति का जज्बा और दमदार अभिनय के चलते ‘बॉर्डर 2’ आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रख सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article