यूपी शिया वक्फ बोर्ड की सख्त कार्रवाई कब्रिस्तान में दफनाने के नाम पर अवैध वसूली पर रोक
लखनऊ| उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी मुतवल्लियों और प्रशासकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब कब्रिस्तान में मुरदा दफनाने के नाम पर कोई भी शुल्क वसूला नहीं जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष अली जैदी ने आदेश में कहा कि, “वक्फ संपत्ति पर किसी प्रकार की वसूली अवैध और धार्मिक मर्यादा के खिलाफ है।” उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायत मिलने पर संबंधित मुतवल्लियों और प्रशासकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बोर्ड ने कहा कि वक्फ संपत्ति समाज की सेवा और धार्मिक उपयोग के लिए है, न कि निजी लाभ के लिए। यह निर्देश प्रदेश के सभी जिलों में तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।



