फर्रुखाबाद। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के चेयर मैन वरुण त्रिपाठी ने नगर के दो परिवर्तित किये गये बूथों को पुनः पूर्ववत करने की मांग की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी , जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में उन्होंने कहा कि बू थ नम्बर 235 चीनी ग्राम व 236 वागरुस्तम को प्रा०वि० चीनीयाम से हटाकर रकावगंज स्थित स्वास्थ केन्द्र बनाया गया है जबकी बूथ पर वोट डालने वाले मतदाताओं को भारी परेशानी पैदा हो गयी है। उन्होंने मतदान स्थल पूर्ववत किये कियै जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वूथ नम्बर 235, चीनी ग्रान, व 236 वागरुस्तम का मतदान प्राः वि० चीनीग्राम में लम्बे समय से मतदान होता चना आरहा है और इसमें बुजुर्ग एवं एवं दिव्यांग व्याक्तियों की संख्या अधिक है। इन लोगो को मतदान करने के लिये में बूथ के पास पड़ेत बूथों को प्रा० वि० चीनीयान से हटाकर स्वास्थ केन्द्र रकाबगंज को वना दिया गया है जिसमे जिसमे दोनों बूथों के मतदाता ओ में का रोष ब्याप्त है। जिसमे बुजुर्ग व दिब्यांग व्यक्तियों को मतदान करने में बहुत ही कठिनाई सामना करना पड़ेगा। इसलिए बूथों को पूर्वज किया जाए।





