ईमेल से मिली धमकी फर्जी निकली, सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) की मशहूर निजामुद्दीन दरगाह (Nizamuddin Dargah) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई। दरगाह में रहने वाले एक व्यक्ति को ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई थी, जिसके बाद पुलिस, CISF और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुँची। धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस,CISF,और डॉग स्क्वाड ने दरगाह परिसर और आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की।
पूरे स्थल की कई दौर से तलाशी ली गई, विस्फोटक की संभावना वाले स्थानों की भी विशेष जांच की गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में कोई भी विस्फोटक पदार्थ या संदिग्ध सामान नहीं मिला। फिलहाल इस धमकी ईमेल को फर्जी माना जा रहा है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर सतर्कता बढ़ा दी है।
पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भरे ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान कर रही है। जांच टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी का मकसद क्या था, ईमेल किस लोकेशन से भेजा गया, और क्या इसके पीछे कोई संगठित समूह है। धमकी की घटना को देखते हुए निजामुद्दीन क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और आने-जाने वालों की निगरानी भी कड़ी कर दी गई है।


