क्वेटा, पाकिस्तान – बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को क्वेटा रेलवे स्टेशन (Quetta Railway Station) पर एक बम धमाके में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह धमाका तब हुआ जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस अपनी यात्रा पर निकलने ही वाली थी।
हमले की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मुहम्मद बलूच ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब स्टेशन (Quetta Railway Station) पर काफी भीड़ थी और ट्रेन रवाना होने वाली थी। उनकी आशंका है कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है।
स्थिति गंभीर, घायलों की संख्या बढ़ सकती है
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी, फिर भी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। घटनास्थल पर लगभग 100 लोग मौजूद थे। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल से सबूत जुटा रहा है और विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है।
बलूचिस्तान में बढ़ते आतंकवादी हमले
बलूचिस्तान प्रांत पिछले कुछ समय से अलगाववादी और आतंकी हमलों का शिकार हो रहा है। हाल के महीनों में यहां हमलों में तेजी देखी गई है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।