31.9 C
Lucknow
Friday, July 25, 2025

बुलबुल कोल्ड स्टोर के पास मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में सनसनी

Must read

फर्रुखाबाद। शहर के बुलबुल कोल्ड स्टोर के पास सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राहगीरों ने एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा। शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत रात में ही हो गई थी।
शव सड़क किनारे झाड़ियों के पास पड़ा था।

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और शव की पहचान में जुटी है।

शव मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। लोग आशंका जता रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी निष्कर्ष की पुष्टि नहीं की है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई अपने परिवार का सदस्य लापता होने की जानकारी दे तो तुरंत कोतवाली से संपर्क करें। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article