लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमती नदी (Gomti river) में एक युवक और एक युवती का शव उतराता हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में शवों को देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गोमती नगर थाना पुलिस, स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की सहायता से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया। शव निकलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गईं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों शवों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। मृतक युवक और युवती के पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज या वस्तु बरामद नहीं हुई, जिससे उनकी पहचान की जा सके। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि दोनों शव गोमती नदी के बहाव के साथ किसी अन्य स्थान से बहकर गोमती नगर क्षेत्र तक पहुंचे होंगे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि दोनों की मौत डूबने से हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। फिलहाल किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की पुष्टि नहीं की गई है।
गुमशुदगी रिपोर्टों से मिलान
गोमती नगर थाना पुलिस ने आसपास के थानों और जिलों को भी सूचना भेज दी है। इसके साथ ही हाल के दिनों में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्टों से शवों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होते ही मृतकों के परिजनों को सूचित किया जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों नदी में कैसे पहुंचे। फिलहाल गोमती नदी में युवक-युवती के शव मिलने की यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है, जिनके जवाब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आने की उम्मीद है।


