14 C
Lucknow
Wednesday, December 24, 2025

सड़क हादसे में नील गाय की गई जान, विश्व हिन्दू महासंघ भारत के जिला अध्यक्ष व टीम ने मिलकर कराया संस्कार

Must read

मुरादाबाद: समाज में आज कल जहां गाय या अन्य जानवरो के साथ हादसा होने पर लोग मुँह मोड़ के निकल जाते वहां आज विश्व हिन्दू महासंघ भारत (Vishva Hindu Mahasangh Bharat) के कार्यकर्ता अपना कर्तव्य निभा रहें है। मुरादाबाद (Moradabad) में काशीपुर रोड पर ग्राम पसियापुरा के पास एक नील गाय रात्रि 12 बजे सड़क हादसे में घायल हो गई। इसकी खबर जिला संगठन मंत्री अंकित बजरंगी को मिली जब तक मौके पर पहुँचते तब तक पता चला नील गाय की मृत्यु हो गई।

नील गाय की मौत की खबर लगते ही अध्यक्ष मुरादाबाद जिले की समस्त टीम को लेकर वहा पर पहुंचे गए और मौके पर (112 )पुलिस प्रशासन मौजूद रहा और वनविभाग की टीम ने आकार तुरंत नील गाय का संस्कार करा दिया और जिला अध्यक्ष मुरादाबाद ने पुलिस प्रशासन एवं वनविभाग की टीम का धन्यवाद किया।

जिसमें मौजूद रहे हमारे (उत्तर प्रदेश) प्रभारी श्री योगी महंत अनिल नाथ पीठाधीश्वर श्री बालाजी धाम,कन्हैया यादव जिला अध्यक्ष मुरादाबाद, अंकित बजरंगी जिला संगठन मंत्री मुरादाबाद,जिला, सत्यम मीना सदस्य, राजीव यादव सदस्य, सोमपाल पाल सदस्य, व बहुत से कार्यकर्ता गड़ उपस्थित रहे! इस कार्य के लिए विश्व हिन्दू महासंघ भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजश्रीवास्तव व समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित लखनऊ नगर मीडिया प्रभारी (युवा प्रकोष्ठ) रोहित कुमार जी ने मुरादाबाद टीम की प्रशंसा की !

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article