24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

दो परिवारों में खूनी संघर्ष मामूली कहासुनी में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

Must read

एक पक्ष बुरी तरह घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

संवाददाता/लखनऊ: लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के कुमारटोला गांव में गुरुवार देर शाम दो परिवारों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। एक छोटी सी बात पर शुरू हुई बहस ने देखते ही देखते लाठी-डंडों (sticks and rods) की लड़ाई में बदल गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार, झगड़े की शुरुआत बच्चों के खेल को लेकर हुई थी। कुछ ही मिनटों में दोनों पक्षों के बड़े लोग भी बीच में आ गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान एक पक्ष का व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही मलिहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में पहले भी ऐसे विवाद हो चुके हैं, लेकिन इस बार स्थिति काफी गंभीर हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और दोनों पक्षों को सुलह कराने की कोशिश की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article