शमशाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम अज़ीज़ाबाद (Village Azizabad) में मंगलवार को दो पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट हो गई, जिसमें चार लोग घायल (injured) हो गए।
पीड़ित ब्रजपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ युवक उनके घर के सामने गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनका भाई पृथ्वीराज, पत्नी नीरज, पुत्र आकाश और भतीजा ब्राह्मण भी घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शमशाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।