28 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

उधारी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार लोग घायल

Must read

फर्रुखाबाद: रविवार सुबह कंपिल क्षेत्र के गांव सूरजपुर चमरौआ में उधारी के पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। संघर्ष में दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामशरण का अपने ही परिवार के अजुद्दी से उधारी के रुपए मांगने को लेकर विवाद हुआ। कहासुनी के बाद गाली-गलौज शुरू हो गई और थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों से दर्जन भर से अधिक लोग इकट्ठा होकर भिड़ गए। लाठी-डंडों और पत्थरों से हुए हमले में वीरे सिंह, रामशरण, छोटेलाल और अजुद्दी घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी कायमगंज (CHC Kayamganj) भेजा गया। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article