राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 9 रक्तवीरों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान, मरीजों को बांटे फल
फर्रुखाबाद: भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad), पांचाल शाखा द्वारा आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को प्रातः 10 बजे राम मनोहर लोहिया संयुक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में परिषद के 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर (Blood donation camp) का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर 9 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान शिविर की व्यवस्था का दायित्व संयोजक श्री कन्हैया शुक्ला एवं श्री अतुल वर्मा ने कुशलतापूर्वक निभाया। परिषद के सदस्यों द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से आलोक गुप्ता, आरती गुप्ता, संदीप अग्रवाल, देवेंद्र सारस्वत, शिवम् गुप्ता, सचिन भारद्वाज आदि शामिल रहे,