30.6 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

CHC में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Must read

राजेपुर, फर्रुखाबाद: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) राजेपुर में रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर (Blood donation and health camp) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं, यह किसी को नया जीवन देने का माध्यम बनता है।

रक्तदान शिविर में अमृतपुर के ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी, भाजपा सलेमपुर मंडल अध्यक्ष आरेंद्र राजपूत, राहुल अग्निहोत्री, सुरेश कुमार और स्वामी दयाल सहित कुल पांच लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।वहीं, परिसर में लगे स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।

शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमित राजपूत, डॉ. रजत कटियार, डॉ. अमन, लैब टेक्नीशियन शानू भदौरिया, स्टाफ नर्स शिखा चौहान, वार्डबॉय दीपक अवस्थी और फार्मासिस्ट प्रभाकर अग्निहोत्री ने सेवाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा नेता संदीप शाक्य, नीरज अवस्थी, विवेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, चीनू, रोहित कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article