27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के परिजनों की सीबीसीआईडी जांच की मांग

Must read

– परिजनों का आरोप– फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा

प्रतापगढ़: ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह (Block pramukh Sushil Singh) की पत्नी और बेटियों ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर पुलिस व प्रशासन (police and administration) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सुशील सिंह को पट्टी गोलीकांड और ड्रग्स की तस्करी के फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजा गया है। परिवार का कहना है कि गोलीकांड में सुशील सिंह ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी, लेकिन पुलिस ने जानबूझकर उन पर केस दर्ज कर लिया।

प्रेसवार्ता में ब्लॉक प्रमुख की बेटी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एमडी ड्रग्स की बरामदगी दिखाने के लिए गड्ढे में नशीला पदार्थ प्लांट किया। उन्होंने कहा कि जहां से बरामदगी दिखाई गई, वहां 3 अगस्त को प्रधान ने जेसीबी से खुदाई कराई थी। ऐसे में उस स्थान पर पुलिस द्वारा बरामदगी दिखाना पूरी तरह से संदेहास्पद है।

परिजनों ने सीओ और कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने दबाव बनाकर सुशील सिंह को अपराधी की तरह पेश किया, जबकि सच्चाई इसके उलट है। ब्लॉक प्रमुख की पत्नी और बेटियों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस पूरे मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराई जाए ताकि वास्तविकता सामने आ सके और निर्दोष को न्याय मिल सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article