बीएलओ सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान

0
39

फर्रूखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ (BLO) कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रशासन द्वारा सटीक और समयबद्ध कार्य हेतु यह सम्मान कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर संपन्न हुआ।
समारोह में कायमगंज विधानसभा-192 के 17, अमृतपुर-193 के 05, फर्रूखाबाद-194 के 06 तथा भोजपुर-195 के 17 बीएलओ को जिलाधिकारी ने माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी द्विवेदी ने कहा कि बीएलओ द्वारा किया गया कार्य राष्ट्रीय महत्व से जुड़ा होता है, जिसे समय पर पूरा कर उन्होंने प्रशासनिक दक्षता और निष्ठा का परिचय दिया है। उन्होंने सभी सम्मानित कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपील की कि वे अपने अनुभवों से अन्य साथियों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here