बांदा (बबेरू): बांदा जिले के बबेरू में एक दर्दनाक और विवादित बुलडोजर कार्रवाई सामने आई है। यहां के निवासी और दृष्टिहीन बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र पांडे का घर SDM रजत वर्मा ने चार जेसीबी मशीनों से अचानक गिरवा दिया — बिना किसी पूर्व नोटिस या कानूनी प्रक्रिया के।
इस कार्रवाई ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। बांदा सदर से भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने इस मामले में SDM को सीधे निशाने पर लिया है और पूरी घटना को “सत्ताधारी दबाव की बुलडोजर कार्रवाई” बताया है।
आरोप है कि यह कार्रवाई बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल की शह पर हुई, जिन्हें कथित तौर पर उक्त भूमि पर कब्जा जमाने की मंशा थी। राजेंद्र पांडे ने भी बताया कि उन्हें न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही अपनी बात रखने का मौका।
इस घटना ने भाजपा के अंदर भी तनाव पैदा कर दिया है। एक ओर सरकार गरीबों और दिव्यांगों के अधिकारों की बात करती है, वहीं दूसरी ओर अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा बर्ताव गंभीर सवाल खड़े करता है।
विधायक प्रकाश द्विवेदी ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन कार्यकर्ता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।