अमृतपुर (फर्रुखाबाद): तहसील मुख्यालय अमृतपुर में आज मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश (BKU Akhand Pradesh) के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने तहसीलदार अमृतपुर (Tehsildar Amritpur) के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया। किसान तहसीलदार कार्यालय के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने आरोप लगाया कि तहसील क्षेत्र में लगभग 200 ट्रैक्टर मिट्टी कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन के एक कार्यकर्ता की ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई, जबकि मिट्टी कार्य के लिए विधिवत अनुमति ली गई थी।
उन्होंने बताया कि बाढ़ के बाद किसानों को खेत समतलीकरण एवं अन्य कार्यों के लिए मिट्टी की आवश्यकता पड़ती है। इसी संबंध में जब उन्होंने कार्यकर्ता के आग्रह पर तहसीलदार से सिफारिश की, तो तहसीलदार द्वारा कथित तौर पर अपमानजनक व्यवहार किया गया और कार्यकर्ता को कमरे से बाहर निकाल दिया गया।
किसान यूनियन के नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध खनन खुलेआम चल रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि या तो पूरे क्षेत्र में अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए या फिर वैध अनुमति के साथ किए जा रहे किसानों के मिट्टी कार्य में किसी प्रकार की बाधा न डाली जाए। यूनियन नेताओं ने कहा कि गंगा पार क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है और वैध परमिशन के बावजूद किसानों को परेशान किया जा रहा है, जिसे भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। धरने के दौरान किसानों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।


