फर्रुखाबाद: तहसील अमृतपुर में भारतीय किसान यूनियन (BKU) अखंड प्रदेश का विस्तार किया गया बैठक ग्राम पंचायत गांधी के मजरा कुइयां में रखी गई। इस दौरान संगठन के प्रवेश अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने पदाधिकारियों की घोषणा की उन्हें नियुक्ति पत्र (appointment letter) प्रदान किये।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सुनील कुमार गिहार को प्रदेश सचिव बनाया गया। इस मौके पर मौके पर नफीस खान को अल्पसंख्यक सभा का जिला महासचिव बनाया गया। इसके साथ ही संजय कठेरिया को जिला मंत्री, देवेंद्र को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। बाबा सुखदेव गिरी महाराज को अमृतपुर संगठन का संरक्षक घोषित किया गया।
पंचायत के दौरान 6 अक्टूबर को तहसीलअमृतपुर बदले की तहसीलों में धरना प्रदर्शन भागीदारी करने की सभी लोगों से अपील की गई। इस अवसर पर राजेश कुमार, क्रांति पाठक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


