BKT में बिल्डर का आतंक, सरकारी ज़मीन पर 30 बीघा अवैध कॉलोनी

0
25

लखनऊ बख्शी का तालाब (BKT) इलाके में बिल्डरों का आतंक चरम पर है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिल्डर खालिद और एहतेशाम खान ने 30 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी खड़ी कर दी है।
लोगों ने बताया कि इन बिल्डरों ने मॉडर्न इंफ्रा स्टेट लिमिटेड नाम से भोले-भाले ग्राहकों को झांसा दिया और प्लॉट व मकान बेच दिए। कई किसानों की जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया और उनके रास्ते तक बंद कर दिए गए।
ग्रामीणों ने मंडलायुक्त लखनऊ तक शिकायत पहुंचाई है। उनका आरोप है कि LDA प्रवर्तन ज़ोन-5 के अधिकारी भी बिल्डरों से मिले हुए हैं, जिसके चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है और पूरी साजिश में अधिकारियों की मिलीभगत साफ दिखाई देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here