लखनऊ राजधानी के बख्शी का तालाब (BKT) और इटौंजा क्षेत्र में चल रहे 17 निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है।
जांच में पाया गया कि ये अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के मानकों की धज्जियां उड़ा रहे थे। इस पर सीएमओ के निर्देश पर सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर अस्पतालों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर सख्ती आने की उम्मीद है।





