नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में प्रत्याशियों के नमा का एलान भी किया जा रहा है।
भाजपा (BJP) ने मंगलवार को प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।
तीन चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले चुनाव तारीखों का ऐलान किया था। जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है।