22.9 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

यूपी में बीजेपी की अंदरूनी कलह तेज, मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति का डिप्टी सीएम पर हमला

Must read

– अखिलेश यादव ने ली चुटकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में भारतीय जनता पार्टी के अंदर गहराती कलह अब सार्वजनिक मंचों तक पहुंच गई है। प्रदेश सरकार की महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति रवि शुक्ला ने सीधे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर तीखा हमला बोला है।

रवि शुक्ला का बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम को “घमंडी” बताते हुए कहा कि वे अफसरों को धमकाकर फैसले करवाते हैं और अपने पद का दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि “ब्रजेश पाठक को जनता ने नहीं, पार्टी ने जबरन जिताया है।”

इस बयान से बीजेपी के भीतर हलचल मच गई है, वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे को तुरंत लपक लिया। समाजवादी पार्टी प्रमुख

अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा,

“बीजेपी अब खुद ही अपने नेताओं से लड़ रही है। जनता के मुद्दे छोड़ो, पहले आपस में सुलह कर लो।”

बताया जा रहा है कि यह विवाद कानपुर में एक जिला कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों की भूमिका और फैसलों को लेकर उपजा। मंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके पति का आरोप है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने न सिर्फ कार्यक्रम में हस्तक्षेप किया बल्कि अफसरों पर दबाव बनाकर उनकी अनदेखी की।

अब यह मुद्दा न सिर्फ पार्टी के लिए शर्मिंदगी बन गया है, बल्कि 2027 विधानसभा की तैयारी कर रही बीजेपी के लिए आंतरिक अनुशासन का बड़ा सवाल भी बन चुका है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article