मुरैना: मध्यप्रदेश (MP) के मुरैना जिले में शनिवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। यहां केंद्रीय मंत्री (Union Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास करने पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ आई, जबकि जगह बेहद सीमित थी।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने और बाहर रोकने की कोशिश की, लेकिन समर्थक अंदर घुसने पर अड़े रहे। स्थिति बिगड़ती देख स्वयं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे आए और पुलिस की मदद से कार्यकर्ताओं (BJP workers) को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। इसके बाद गेट लगवाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा और कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी मौजूद रहे। पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन के शिलान्यास के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जीवाजी गंज के टाउन हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री सुकन्या योजना कार्यक्रम में भी शिरकत की।