फर्रुखाबाद: बिहार (Bihar) के आम चुनाव में NDA की भारी जीत जीत पर भाजपाइयों ने जोरदार तरीके से खुशी का इजहार किया। भाजपा नेता दोपहर बाद लाल गेट फब्बारा तिराहे पर एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने BJP का झंडा लहराया। मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने भारत माता की जय, भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। श्री रस्तोगी ने खुशी के कारण आतिशबाजी चलाई भाजपा नेताओं ने जबरदस्त ख़ुशी मना कर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।
इस दौरान भाजपा नेता डॉक्टर भूदेव राजपूत, दिनेश चंद कटियार, सत्यपाल सिंह, विमल कटियार, संदीप शाक्य राजकुमार वर्मा, पार्टी की ओर से प्रशासनिक चुनाव प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता,शेर सिंह शाक्य, संजीव गुप्ता, वीरेंद्र सिंह राठौर, डा प्रभात अवस्थी, जितेंद्र सिंह, बबीता पाठक, रमला राठौर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खुशी को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या बहुत कम थी। बताते चलें कि एनडीए को 208 महागठबंधन को 29 एवं कांग्रेस को मात्र 2 सीटों की बढ़त मिली हुई है। जिससे एनडीए की भारी जीत लगभग तय हो चुकी है। सुबह से ही मतगणना के बाद एनडीए को की बढ़त बढ़ती रही। और महा गठबंधन काफी ऊपर तक जाकर निरंतर घटता रहा।
बिहार के चुनाव परिणाम का उत्तर प्रदेश में काफी बड़ा असर पड़ने की संभावना है। भाजपाइयों ने कहा की खाने को कोई कुछ भी कहता रहे लेकिन हर दिन एनडीए की सरकार लोकप्रिय होती जा रही है प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सरकार दिन प्रतिदिन मजबूत ही होती जा रही है और संभावना बन गई है कि आने वाले 2027 के चुनाव में भाजपा एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।


