नगर मंत्री नीरज कटियार के नेतृत्व में किया गया राहत वितरण
फर्रुखाबाद: जनपद में आई बाढ़ से प्रभावित (flood victims) ग्रामीणों की मदद के लिए भाजपा कार्यकर्ता लगातार सक्रिय हैं। रविवार को BJP नगर मंत्री नीरज कटियार के नेतृत्व में कनकापुर, डहेलिया, राजपुरगांव समेत अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई गई।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रभावित ग्रामीणों को लंच टिफिन और दवाइयाँ वितरित कीं। राहत वितरण अभियान में भाजपा बूथ अध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव, अंशुल कटियार, दिव्यांशु श्रीवास्तव, हनी कटियार समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
ग्रामीणों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बाढ़ की विकट परिस्थिति में यह मदद उनके लिए बड़ी राहत साबित हुई है। नगर मंत्री नीरज कटियार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पार्टी कार्यकर्ता हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।