फर्रुखाबाद: देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 में जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानसभा सदर के तत्वावधान में यूनिटी मार्च (unity march) का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि पल्ला स्थित पटेल पार्क से सुबह 9:00 बजे ड्यूटी मार्च का शुभारंभ होगा इससे पूर्व पार्क में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से समय पर पटेल पार्क में एकत्र होने की अपील की है।


