30.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

बीजेपी ने लिया बड़ा फैसला, सीपी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

Must read

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल और संघ के प्रचारक रह चुके CP Radhakrishnan सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (Vice Presidential candidate) होंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। तमिलनाडु के ताल्लुक रखने वाले चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन 2024 से महाराष्ट्र के 24वें और वर्तमान राज्यपाल हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य थे और कोयंबतूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। वह तमिलनाडु में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

यह बड़ा फैसला रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति लिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया को बताया कि 68 वर्षीय राधाकृष्णन को नामित करने का फैसला “एनडीए सहयोगियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श” के बाद लिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए विपक्षी दलों से भी संपर्क किया था। नड्डा ने कहा, विपक्षी नेताओं ने हमें बताया कि उम्मीदवार का समर्थन करने का उनका फ़ैसला उम्मीदवार पर निर्भर करेगा। हमें उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से होगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article