“बीजेपी सरकार झूठ और नाकामी की मिसाल, यूपी में अन्याय और उत्पीड़न का बोलबाला”अखिलेश यादव

0
27

लखनऊ। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम सभी लोग डॉ. लोहिया को नमन करते हैं, जिन्होंने नाइंसाफी और गैर-बराबरी के खिलाफ अपना पूरा जीवन संघर्ष में लगा दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अखिलेश यादव ने इस मौके पर डॉ. लोहिया के “सप्त क्रांति आंदोलन” का उल्लेख करते हुए कहा कि सपा कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि डॉ. लोहिया के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज को आर्थिक और सामाजिक सम्मान दिलाने की दिशा में संघर्ष करती रहेगी।
भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सफेद टेबल पर बैठकर केवल झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अन्याय और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए काम करने वाले अधिकारियों को ही जिम्मेदारियां सौंप रही है।
अखिलेश यादव ने कहा — “डॉ. लोहिया के नाम पर बना यह पार्क नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के समय में तैयार हुआ था। यह देश का पहला ऐसा पार्क था, जिसमें एक भी पेड़ नहीं काटा गया था। लेकिन आज की सरकार काम करने की जगह सिर्फ यह देखती है कि किस तरह विकास कार्यों को बर्बाद किया जाए।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आंकड़ों की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए कहा — “भारतीय जनता पार्टी के पास सब फर्जी आंकड़े हैं। उनके आंकड़ों पर भरोसा करोगे तो डूब जाओगे।”
अखिलेश यादव ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के हैं और वो खुद भारतीय जनता पार्टी में घुसपैठिए हैं। जब वो दूसरों को घुसपैठिया कहते हैं तो पहले अपने भीतर झांकें।”
उन्होंने जाति व्यवस्था पर भी चिंता जाहिर की और कहा “डॉ. लोहिया ने कहा था कि जाति तोड़ो, तभी समाज आगे बढ़ेगा। बाबा साहब अंबेडकर ने इसके खिलाफ कानून बनाए, लेकिन आज भी समाज में जाति के नाम पर भेदभाव जारी है।”
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह पार्टी है जो डॉ. लोहिया और बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर समानता, सम्मान और विकास का रास्ता दिखा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता, छात्र और समाजवादी चिंतक मौजूद रहे। सभी ने डॉ. लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here