– परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता, मुरतज़ा नगर में जताया शोक
उन्नाव: भाजपा नेता पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) शुक्रवार को उन्नाव (Unnao) पहुंचे और दिवंगत भाजपा नेता हैप्पी राजपूत के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
मुरतज़ा नगर पहुंचकर जताया दुख
भाजपा नेता पंकज चौधरी मुरतज़ा नगर पहुंचे, जहां मृतक नेता का परिवार रहता है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि पार्टी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। पंकज चौधरी ने कहा कि हैप्पी राजपूत पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी पार्टी हरसंभव सहयोग करती रहेगी।
स्थानीय नेताओं की मौजूदगी
इस अवसर पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।


