7 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

भाजपा की संगठनात्मक बैठक, सेवा पखवाड़ा अभियान की तैयारियों पर जोर

Must read

फर्रुखाबाद: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद अनूप कुमार गुप्ता ने जनपद दौरे के दौरान संगठनात्मक बैठक (organizational meeting) की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान की जिला कार्यशाला को संबोधित किया और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

अनूप गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष भी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर जिला स्तर पर रक्तदान शिविर लगाकर कम से कम 75 यूनिट रक्तदान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, नमो मैराथन, वृक्षारोपण, दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण तथा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से इस अभियान में शामिल हों और जनता को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ें।

इसी के साथ उन्होंने आगामी स्नातक चुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं से वोट बढ़ाने का आह्वान किया।बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह, जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील रावत ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, डॉ. भूदेव सिंह, रूपेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article