32.5 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

भाजपा का संगठन पर्व: मंडल अध्यक्षों के साथ वरिष्ठ नेतृत्व ने की रणनीतिक बैठक

Must read

कमेटियों के गठन को लेकर हुआ मंथन, 15 मई तक सभी मंडल समितियों के गठन की समयसीमा निर्धारित          

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठन पर्व अभियान के अंतर्गत सोमवार को पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। दो दिवसीय प्रवास पर आए भाजपा जिला संगठन (BJP District Organization) प्रभारी शिव महेश दुबे और क्षेत्रीय मंत्री एवं जिला पर्यवेक्षक सुनील तिवारी ने भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा की अध्यक्षता में घोषित 15 मंडलों के अध्यक्षों के साथ संगठन विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य मंडलों में नवगठित कमेटियों के गठन को लेकर दिशा-निर्देश तय करना और सक्रिय कार्यकर्ताओं को उचित स्थान प्रदान करना था। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि कमेटियों का गठन आपसी संवाद और संतुलन के आधार पर किया जाए।

सुनील तिवारी ने कहा कि “भाजपा का संगठन सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी है। यह पार्टी किसी व्यक्ति या परिवार विशेष की नहीं है, बल्कि हर वर्ग और समाज के लिए है।” उन्होंने बताया कि पार्टी के 18 मंडलों में से 15 मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है और अब प्रत्येक मंडल में समितियों का गठन किया जाना है। संगठनात्मक कार्य में निष्पक्षता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जा रही है।

शिव महेश दुबे ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो पूरी तरह कार्यकर्ता आधारित है। नवगठित कमेटियों में अगर किसी भी कार्यकर्ता को कोई आपत्ति होती है तो उसकी सूचना प्रांतीय नेतृत्व को दी जाएगी और उचित निर्णय लिया जाएगा।

जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने जानकारी दी कि “जनपद के 15 मंडलों में अधिकांश में विचार-विमर्श की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नवगठित कमेटियों में सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही महिलाओं को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 15 मई तक सभी मंडलों में कमेटियों की घोषणा कर दी जाएगी।

इस बैठक में जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे, जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, तथा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article