27 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

भाजपा नेता के सूअर पालन में कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत, अवैध तमंचा बरामद

Must read

भाजपा नेता के सूअर पालन में कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत, अवैध तमंचा बराम

 

जहानगंज/ फर्रुखाबाद

 

जहानगंज क्षेत्र के अंतर्गत हब्बापुर और पंजू खिरिया गांव के बीच स्थित सूअर पालन केंद्र पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां कार्यरत समर पाल उम्र 55 वर्ष पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी हब्बापुर की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ पाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
उक्त सूअर पालन केंद्र भाजपा नेता सरस श्रीवास्तव का है, जहां मृतक समर पाल पिछले कुछ समय से नौकरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि केंद्र पर हब्बापुर के पूर्व प्रधान राकेश, और उनके सहयोगी नन्हे और पप्पू भी निवास करते हैं। इन्हीं में से राकेश ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी कि समर पाल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, थाना अध्यक्ष जहानगंज राजेश राय, एसओजी टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और घटनास्थल की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग की।
प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि मृतक समर पाल की तीन शादियाँ हो चुकी थीं, लेकिन वर्तमान में कोई भी पत्नी उसके साथ नहीं रह रही थी। उसका एक बेटा विकास है, जो दिल्ली में रहकर काम करता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, समर पाल पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से तनाव में था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं हत्या, आत्महत्या और दुर्घटनावश गोली चलने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मृतक के परिवार से संपर्क कर उनकी भी बयान दर्ज किए जाएंगे। घटनास्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
घटना से गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article