30 C
Lucknow
Sunday, November 2, 2025

बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की मिली धमकी- चार दिन बाद बिहार आओगे तो पक्का मार डालूंगा

Must read

गोरखपुर: भोजपुरी अभिनेता से नेता बने बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन कर कहा कि गोली मार दूंगा, धमकी देने वाले ने खुद को बिहार (Bihar) के आरा जिले के जवनिया गांव का अजय कुमार यादव बताया। आरोपी ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और खुली धमकी देने का आरोप लगाया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बढ़ा दी गई और जांच शुरू कर दी गई।

बिहार का रहने वाला आरोपी अजय कुमार ने सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन करके गालियां दीं और धमकी देते हुए कहा, रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा। चार दिन बाद बिहार आओगे तो पक्का मार डालूंगा। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

सचिव शिवम द्विवेदी ने बताया कि सांसद रवि किशन कभी भी जाति या समुदाय पर कोई आपत्तिजनक टिप्पड़ी नहीं करते है, तो आरोपी और ज्यादा भड़क गया। उसने कहा, मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा। बताया जा रहा है कि फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल, चर्च बनाने की बात कहीं थी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article