– सपा की पीडीए चौपालों में उमड़ा जनसैलाब, सामाजिक न्याय की लड़ाई को बताया निर्णायक मोड़
फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा आयोजित पीडीए चौपाल कार्यक्रमों का शनिवार को बलीपुर गढ़ी (बूथ 101) और न्यामतपुर ढिलावली (बूथ 102) में आयोजन हुआ। इन जनसभाओं में प्रमुख वक्ता के रूप में समाजवादी नेता सर्वेश आंबेडकर (Sarvesh Ambedkar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “भाजपा ने जनता को सिर्फ जुमलेबाजी और खोखले वादों के माध्यम से गुमराह किया है।”
सर्वेश आंबेडकर ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को हाशिए पर ढकेलने वाली रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश सरकार संविधान और आरक्षण व्यवस्था पर लगातार हमले कर रही है, जिससे सामाजिक न्याय की अवधारणा खतरे में है।
“भाजपा की नीतियां सामाजिक न्याय के विरुद्ध हैं और अब इसे और अधिक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता,” — सर्वेश आंबेडकर सपा नेता
उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के लिए निर्णायक मोड़ बताया और कहा कि यह चुनाव सामाजिक सम्मान और अवसरों की बहाली के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे एकजुट होकर समाजवादी विचारधारा के समर्थन में आगे आएं।
पीडीए चौपालों में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं, किसानों और अल्पसंख्यकों की भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र में बदलाव की लहर चल रही है और समाजवादी पार्टी को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर पूर्व प्रधान त्योर खास प्रमोद कुमार यादव, राजेश यादव (पूर्व प्रधान बिराहमपुर जागीर), अनेक सिंह यादव (सेक्टर इंचार्ज), बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक आंबेडकर, रविश शास्त्री सहित क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।