प्रदेश मुख्यालय पर हुई अहम रणनीतिक चर्चा
लखनऊ: प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को लखनऊ स्थित BJP प्रदेश मुख्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सहकारिता मंत्री धर्मपाल सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में पंचायत चुनावों (Panchayat elections) के मद्देनज़र बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने और विपक्ष के एजेंडे को नाकाम करने पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव को किसी भी हाल में हल्के में नहीं लिया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी तय हुआ कि पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों – जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रम – को जनता के बीच प्रचारित किया जाएगा। साथ ही, विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार का मजबूती से जवाब देने के लिए आईटी और मीडिया टीम को सक्रिय किया जाएगा।
प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिलाध्यक्षों और मंडल प्रभारियों को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव को आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी का हिस्सा मानकर संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान दें। भाजपा नेताओं ने विश्वास जताया कि पंचायत चुनाव में भाजपा पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और ग्रामीण स्तर पर पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी। भाजपा की ओर से जल्द ही पंचायत चुनावों को लेकर अगली रणनीतिक बैठक की तिथि घोषित की जाएगी।


