इंस्टाग्राम चैटिंग में अभद्र टिप्पणी का दावा, पुलिस ने ऑडियो व आईडी की जांच शुरू करने का कहा
मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा दयम निवासी रवि प्रकाश राजावत के पुत्र और स्थानीय भाजपा नेता (BJP leader) वरुण राजावत ने शहर कोतवाली में एक तहरीर (complaint) देकर कहा है कि ग्राम गनेशपुर ज्यौता के सोहेल खान ने इंस्टाग्राम पर वायरल चैटिंग के माध्यम से भगवान राम व हिन्दू समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है। वरुण राजावत ने तहरीर में दावा किया है कि सोहेल पर पहले भी इस प्रकार की आपत्तिजनक अभद्रता करने के आरोप रहे हैं और उन्होंने मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शहर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया, “तहरीर मिल गई है। जिन इंस्टाग्राम आईडी से चैटिंग वायरल हुई है, उसकी ऑडियो व आईडी की जांच की जा रही है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
वारदात के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा में है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद कानूनी रूप से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा यदि आरोप प्रमाणित होते हैं तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।