मैनपुरी। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति, भाजपा नेत्री सास और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना, मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न, और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़िता ने दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता शीतल गुप्ता पत्नी शुभम गुप्ता निवासी-गु. रवीना करहल रोड, मैनपुरी, ने आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही उसे दहेज को लेकर लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। शीतल ने बताया कि शादी के समय उसके मायके वालों ने पति पक्ष को ₹5 लाख नगद, एक बाइक, ₹80,000 नगदी और अन्य जरूरी सामान दिया था। बावजूद इसके, ससुरालीजन ₹15-16 लाख की अतिरिक्त धनराशि की मांग कर रहे हैं।
पीड़िता के अनुसार, पति शुभम गुप्ता, सास शान्ता गुप्ता, ससुर रामनारायण गुप्ता, जेठ ममता शरण गुप्ता सहित परिवार के अन्य सदस्य लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और उसके चरित्र पर भी संदेह जताकर अपमानित कर रहे हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे घर से निकालने के बाद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और अब ससुरालीजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
शीतल ने बताया कि 24 मई 2025 को आरोपी ससुरालीजन उसके कार्यस्थल तक पहुंचे और उसे धमकाते हुए कहा कि अगर उसने कोई कानूनी कार्यवाही की, तो उसे जान से खत्म कर देंगे। साथ ही मारपीट करने की भी कोशिश की गई।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उसके और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा ससुरालियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
शीतल गुप्ता ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ पति शुभम गुप्ता का मोबाइल नंबर भी संलग्न किया है तथा बताया कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।