फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के उपलक्ष में चलने वाले सेवा पकवाड़े के अंतर्गत प्रबुद्ध सम्मेलन बढ़पुर स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि शिवओम अंबर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया कल 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पार्टी एवं संगठन द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियानचलाया जाएगा ।इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मुख्य वक्ता सांसद मुकेश राजपूत ने कहा देश में पहली बार जब जीएसटी लागू हुई थी तब भी केंद्र में बीजेपी सरकार ने कर सुधार में क्रांति लाने का कार्य किया था सरकार द्वारा GST की दरों में फिर से एक बार बदलाव करने का कार्य किया यह बदलाव गरीब एवं आम जनमानस की भावनाओं को समर्पित है।
सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ एवं रोजमर्रा के उत्पादों पर शुल्क कम करके लोक कल्याण का कार्य किया है व्यापारियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जीएसटी की दरों में सरलीकरण का कार्य किया है उद्योग जगत में आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए भारतीय निर्मित उत्पादों पर जीएसटी की दरों को काम किया गया है।
जीएसटी कमिश्नर हिम्मत सिंह ने बताया केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में किए गए सुधार की पूरी जानकारी जल्द ही कार्यालय पर उपलब्ध हो जाएगी। जिन-जिन वस्तुओं पर जीएसटी की दरों को कम किया गया है उसकी पूर्णता जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विख्यात कवि शिव ओम अंबर ने अपनी कविता उसने भारतीय संस्कृति की गौरव गरिमा को गया है के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारतीय संस्कृति की गौरव गाथा को विख्यात करने का कार्य किया है आज का भारत दुश्मन को उसी भाषा में जवाब देता है जिस भाषा को दुश्मन समझना चाहता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक तोषित प्रीत सिंह दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास ब्रह्मचारी व्यापारी नेता मनोज मिश्रा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किया संचालन सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक वाजपेई ने किया। इस अवसर पर पूर्व सभासद सुधांशु दत्त द्विवेदी विमलेश मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार चिकित्सक केएम द्विवेदी जितेंद्र सिंह जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता राजू गौतम जिला मंत्री गोपाल राठौर जिला मंत्री धर्मंद्र आदि मौजूद रहे।