फर्रुखाबाद: कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सूबेदार Rakesh Sagar ने कहा कि मोदी सरकार सहित योगी सरकार व अन्य समस्त प्रदेशीय भाजपाई सरकारों BJP governmentsने देश के करोड़ों करोड युवाओं का भविष्य लगभग बर्बाद कर दिया है ।
उन्होंने कहा कि यूपी सहित देश भर में पूर्व में कल्याण सिंह सरकार व केंद्र में अटल जी के पांच छह साल के राज में पुरानी पेंशन को खत्म कर न्यु पेंशन स्कीम लागू करने के नाम पर सरकारी नौकरियों की भर्ती/नियुक्तियों पर तो इन्होंने लगभग रोक ही लगी थी । इसी तरह मोदी सरकार के राज में पिछले 11 सालों से देश भर में लैटरल इंट्री जैसी कुछ विशेष भर्ती को छोड कर ज्यादातर सरकारी नौकरियों पर रोक ही लगी रही है।
यहाँ तक कि पुलिस व सेना की भर्ती पर भी रोक लगा कर रखी थी जिससे सैन्य बलों में वर्किंग दबाव भी काफी बढ गया है तथा इससे हमारी सैन्य क्षमता भी प्रभावित हुई है संघ भाजपा की दकियानूसी एवं पुरातनपंथी कट्टर सोच के तहत काम कर मोदी सरकार ने तमाम गलत फैसले लेकर सब कुछ चौपट और सत्यानाश कर दिया है ।