दिव्यांगजनों को घटिया उपकरण, किसानों पर संकट और महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने रविवार को सपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा सरकार (BJP government) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि “यह सरकार झूठ बोलती है और झूठ बोलने में माहिर है। जो सरकार विधानसभा में स्कूलों के मर्ज को लेकर झूठ बोल सकती है, वह किसी भी मुद्दे पर जनता को गुमराह कर सकती है।”
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार दिव्यांगजनों को घटिया क्वालिटी के उपकरण उपलब्ध करा रही है, जिससे उन्हें सहूलियत के बजाय दिक्कत झेलनी पड़ रही है। उन्होंने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर दिव्यांगजनों को उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि खाद की किल्लत और जंगली जानवरों के हमलों से किसान व आमजन बेहाल हैं, लेकिन सरकार केवल रिकॉर्ड दुरुस्त करने में लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “पता ही नहीं चलता कि मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठे भी हैं या नहीं। महिलाएं तभी सुरक्षित होंगी जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी।”
आवारा पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी अखिलेश यादव ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से आम आदमी की परेशानियां बढ़ी हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की राहुल गांधी यात्रा में शामिल होने की घोषणा की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने शुभांशु शुक्ला को शुभकामनाएं भी दीं।
सरकार की पीडीएफ पाठशाला नीति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि “जिन्होंने पाठशाला चलाई, उन पर तो कार्रवाई हो ही रही है, लेकिन अब जिन बच्चों ने पढ़ाई की, उनके परिवारों पर भी सरकार कार्रवाई की तैयारी कर रही है।”