-पत्रकार वार्ता और प्रोफेशनल मीट में केंद्र सरकार की योजनाओं व कार्यों की दी जानकारी
फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central government) के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को आवास विकास स्थित जिला मुख्यालय एवं मसेनी चौराहे के कुसुम बैंक्विट हॉल में पत्रकार वार्ता एवं प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया। इन आयोजनों में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
पत्रकार वार्ता में बोले सांसद – मोदी सरकार ने रचा विकास का इतिहास
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने बीते 11 वर्षों में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान और दलित वर्ग के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण जैसे जटिल मुद्दों के समाधान को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया है। महिला सशक्तिकरण के तहत 33% आरक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को पक्के मकान, हर घर नल योजना, मुफ्त अनाज वितरण और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाएं सरकार की प्राथमिकता में रहीं।
सांसद ने कहा कि आतंकवाद पर कठोर नीति अपनाते हुए देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। विपक्ष को मुद्दा विहीन बताते हुए उन्होंने कहा कि जनमत एक बार फिर मोदी के साथ है। प्रोफेशनल मीट में ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस्त्र मिसाइल का जिक्र मसेनी चौराहे पर आयोजित प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे, सांसद मुकेश राजपूत और अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।
शिव महेश दुबे ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर जैसी साहसिक कार्रवाई की। भारत की ब्रह्मोस्त्र मिसाइल ने आतंकवाद के ठिकानों को ध्वस्त कर भारत की रक्षा ताकत का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जन औषधि केंद्रों के माध्यम से दवाएं सस्ती कर आमजन को राहत दे रही है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक कौशल विकास से युवा सशक्त हो रहे हैँ।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 से लेकर 2025 तक न्यू इंडिया की नींव रखी है। यह कालखंड केवल उपलब्धियों का नहीं, बल्कि देश के प्रोफेशनलों के ‘असली एंपावरमेंट’ का है। रेल, शिक्षा, सुरक्षा, और रोजगार जैसे क्षेत्रों में सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं।
“जातिवाद और तुष्टिकरण से ऊपर है भाजपा”: विधायक सुशील शाक्य
विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि भारत संगठित होगा तभी विकसित होगा। जो दल जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, उनका भविष्य खतरे में है। भाजपा ने राष्ट्र प्रथम की नीति को अपनाकर देश को आतंकवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त करने का कार्य किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने कहा कि संगठन का लक्ष्य है कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी हर घर तक पहुंचे। कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के विपरीत भाजपा सरकार ने भारत को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित राष्ट्र बनाया है।
मंच संचालन और उपस्थिति
पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने किया जबकि प्रोफेशनल मीट का संचालन जिला मंत्री अभिषेक बाथम ने किया। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. भूदेव सिंह राजपूत, सतपाल सिंह, जिला महामंत्री डीएस राठौर, सुनील रावत, फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर, रश्मि दुबे, बबीता पाठक, गोपाल राठौर, अतुल दीक्षित, अनिल प्रताप सिंह, धर्मेंद्र राजपूत, कृष्ण मुरारी राजपूत आदि।