संगोष्ठी कर निकाली जागरूकता रैली
कन्नौज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जीटी रोड स्थित पीएसएम डिग्री कॉलेज प्रांगण में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री अवधेश राठौर ने किया।
मंच पर उपस्थित नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें प्रणाम करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण ने कहा देश को विश्व गुरु बनाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव की आवश्यकता है । एक चुनाव एक राष्ट्र से समय राष्ट्रीय कोष की बचत होने के साथ-साथ विकास की गति को बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है जो भारत के लोकतंत्र को मजबूत करेगा।
पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि हमारे देश में चुनाव होते रहते हैं चुनाव में पैसा खर्च होता है ज्यादा पैसा खर्च होने से विकास का काम प्रभावित होता है।
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जागरूकता लाने के लिए संगोष्ठी के बाद एक पैदल यात्रा पीएसएम डिग्री कॉलेज से होते हुए मकरंद नगर चौराहे तक निकाली गई जिससे सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ता एक देश एक सुनाओ को लेकर जंग जागरण करते हुए नारे लगा रहे थे। संगोष्ठी में अधिवक्ता वर्ग, व्यापारी वर्ग, अध्यापक वर्ग से सम्मानित लोग मौजूद रहे।